Google Sandbox kya hai ? अक्सर ही कई बार काफी मेहनत करने और अच्छे से on page seo करने के बाद भी हमारे न्यू ब्लॉग के आर्टिकल्स रैंक नही करते है। जिसके कारण हमारे ब्लॉग के आर्टिकल्स सर्च रिजल्ट्स में भी नही आते नतीजन हमारे ब्लॉग पर ट्रैफिक नही आता।
ऐसे में बोहोत सारे न्यू ब्लॉगर या तो demotivate होकर ब्लॉग्गिंग छोड़ देते है, या जो करते भी है वो अपना पूरा ध्यान ब्लॉग्गिंग में नही लगा पाते। उन्हें ऐसा लगने लगता है की ब्लॉग्गिंग से कुछ नही हो सकता और उनका विश्वास ब्लॉग्गिंग पर से उठने लगता है जिसके कारण वश वो भी कुछ समय बाद ब्लॉग्गिंग quit कर देते है।

इसके पीछे एक बोहोत बड़ी वजह Google Sandbox का भी होता है, जिसके कारण हमारे न्यू ब्लॉग के आर्टिकल्स रैंक नही हो पाते। तो दोस्तों आज के पोस्ट में हम आपको इससे जुड़ी सारी चीजों जैसे की Google Sandbox kya hai in hindi, Google Sandbox में न्यू ब्लॉग क्यों जाता है, अपने ब्लॉग को Google Sandbox से बाहर कैसे निकाले तथा इसके फायदे और नुक्सान कर बारे में बात करेंगे।
Read Also – Google Ka sabse Sasta Mobile Phone Kaun Sa hai ?
विषय-सूची
Google Sandbox क्या है
Google सैंडबॉक्स गूगल के कई algorithm में से एक है। इसमें न्यू ब्लोग्स और वेबसाइट को रखा जाता है ताकि वो आसानी से रैंक न कर पाए। क्योंकि अगर कोई भी न्यू ब्लॉग रातो रात रैंक होने लगी तो लोग अपने फायदे के लिए इसका गलत तरीके से इस्तेमाल करेंगे।
ऐसे में Users को भी quality कंटेंट नही मिल पायेगा, और गूगल का मुख्य मकसद users को वैल्यू और quality कंटेंट प्रदान करना है, इसलिए वो न्यू ब्लोग्स को गूगल सैंडबॉक्स में डालता है।
Read Also – Facebook Twitter Google plus Username Change Kaise kare
Google Sandbox में New ब्लॉग क्यों जाता है
वैसे गूगल ने officially गूगल सैंडबॉक्स के बारे में कुछ नही कहा, पर बोहोत सारे Seo Experts और Experienced Bloggers का मानना है की हर एक न्यू ब्लॉग को इससे गुजरना परता है।
यह गूगल के कुछ सीक्रेट algorithm में से एक है, ये बात तो आपको भी पता होगी की गूगल अपने algorithms सीक्रेट रखता है और वक़्त वक़्त पर उसको बदलता भी रहता है।
Google Sandbox का मुख्य काम स्पैमिंग को रोकना है, नही तो अगर कोई भी न्यू साईट गूगल के first पेज में रैंक करने लगे और उसपर useless कंटेंट हो तो ऐसे में users को काफी नुक्सान हो सकता है।
इसलिए गूगल न्यू ब्लोग्स को एक समय काल के लिए अपने सैंडबॉक्स में रखता है, और उस समय में गूगल उस साईट को समझने की कोशिश करता है।
अगर आसान शब्दों में कहूँ तो गूगल आपके साईट के साथ एक genuine ट्रस्ट बनाने के लिए कुछ समझ लेता है. और जितनी जल्दी गूगल को आपके साईट पर ट्रस्ट हो जायेगा उतनी ही जल्दी वो आपके ब्लॉग को सैंडबॉक्स से बहार निकल देगा।
Raed Also – Website Google Page Rank Kaise Check Kare
ब्लॉग Google Sandbox में है या नही कैसे पता करे
आपका ब्लॉग Google Sandbox में है या नही इसे पता लगाना बोहोत ही आसान है। यदि आप आर्टिकल को बोहोत ही अच्छे से keyword research, on पेज seo बगेरा कर के लिखते है फिर भी अगर आपका आर्टिकल टॉप 100 रिजल्ट्स में भी show नही होता तो इसका मतलब आपका ब्लॉग Google Sandbox में है।
यदि अगर आपका कुछ पोस्ट पेज 3 या पेज 4 पर रैंक भी कर रहे है पर कुछ दिनों बाद वो रैंकिंग से गायब हो गये या पेज 8-9 पर चले गये इसका मतलब भी यही है की आपका ब्लॉग Google Sandbox में है।
Read Also – Bolly4u – Dual Audio 300MB Bollywood Hindi Movies Download
Google Sandbox से कैसे निकले
अब तक हमलोग ने जाना की Google Sandbox क्या होता है और हमारा ब्लॉग Google Sandbox में क्यों जाता है।अब हम अपने ब्लॉग को गूगल सैंडबॉक्स से बहार निकालने के बारे में जानेंगे
आपका ब्लॉग Google Sandbox में 3 महीने तक भी रह सकता है और 8 महीनो तक भी, जब तक गूगल को आपका ब्लॉग genuine और authentic नही लगेगा वो आपके ब्लॉग को Google Sandbox में ही रखेगा।
ऐसे में हमे कुछ steps को follow करना है जिसकी मदद से हम बोहोत ही कम समय में अपने ब्लॉग को गूगल सैंडबॉक्स से बाहर निकाल पाएंगे और उसपर अच्छा खासा ट्रैफिक भी ला पायेगा।
- Content is King – गूगल हमेशा से ये बोलते आया है की आप जो कंटेंट दे रहे हो वो टॉप quality का होना चाहिए। अगर आप अपने कंटेंट में झूठी या आधी अधूरी जानकारी देते हो तो ऐसे में users जो आपके ब्लॉग पर आयेंगे उनको काफी नुक्सान हो सकता है और गूगल ये कभी नही चाहता की उसके users का नुक्सान हो, इसलिए वो आपके कंटेंट को स्पैम कंटेंट समझेगा और उसको कभी भी रैंक नही करेगा। इसलिए आपको अपनी तरफ से हमेशा टॉप quality कंटेंट ही देना है।
- On Site Performance – आपके ब्लॉग का पेज स्पीड भी अच्छा होना चाहिए क्युकी अगर आपके ब्लॉग को खुलने में ज्यादा वक़्त लगेगा तो बोहोत chances है की यूजर आपके ब्लॉग को छोड़ कर चल जायेंगे। ऐसे में आपका bounce rate बढ़ता जायेगा और गूगल को भी ये लगेगा की आप गलत information दे रहे हो और वो आपके ब्लॉग को सैंडबॉक्स में ही रखेगा।
- Consistency is the key – आपको अपने ब्लॉग में एक फिक्स्ड अंतराल में पोस्ट डालते रहना है ऐसे में गूगल भी आपके पोस्ट को जल्दी इंडेक्स करेगा, consistency से पोस्ट डालते रहने से आपके ब्लॉग की authority अच्छी होने लगती है और गूगल भी आपके ब्लॉग को सैंडबॉक्स में जल्दी निकालता है।
- High Quality Backlinks बनाये– Backlinks किसी भी ब्लॉग के डोमेन authority को बढ़ाने के लिए काफी कारगर साबित होती है, backlinks से किसी भी ब्लॉग को बोहोत फायदा होता है। इसलिए आपको high quality backlinks बनाते रहना है. गूगल सैंडबॉक्स से निकलने का ये भी एक बोहोत अच्छा तरीका है।
अगर आप इन सब steps को follow करेंगे तो आपका भी ब्लॉग बोहोत जल्द ही गूगल सैंडबॉक्स से बाहर निकल जायेगा और रैंक करने लगेगा, इसलिए आप बिना demotivate हुए और पूरी लगन के साथ ब्लॉगिंग करे, आपको सफलता अवस्य ही मिलेगी.
Read Also – Google Ka sabse Sasta Mobile Phone Kaun Sa hai ?
निष्कर्ष :-
तो दोस्तों आज के आर्टिकल को पढने के बाद आपको गूगल सैंडबॉक्स से जुड़ी सारी चीजों के बारे में ( जैसे की Google Sandbox kya hota hai, Google Sandbox में न्यू ब्लॉग क्यों जाते है, आपका ब्लॉग गूगल सैंडबॉक्स में है या नही और अपने Blog को Google Sanddbox से कैसे बाहर निकाले ) पता चल गयी होगी। मुझे आशा है की उपर दिए गये उपायों को follow करके आप भी अपने ब्लॉग को जल्द से जल्द गूगल सैंडबॉक्स से बहार निकल लेंगे। अगर फिर भी आपको कोई doubt हो तो निसंकोच हमे Comment करे हम आपकी मदद करने की पूरी कोशिश करेंगे। इस पोस्ट को अपने ब्लॉगर friends और Relatives के साथ शेयर करना न भूले क्योंकि हम दुसरो की मदद कर के एक तरह से खुद को ही बेहतर इंसान बनाने में मदद करते है। |
Read Also –