क्या आप जानते हैं इंफिनिक्स का सबसे महंगा मोबाइल कौन सा है और उसकी कीमत क्या है तथा इनफिनिक्स के सबसे महंगे फोन infinix ka sabse mehnga phone में आपको क्या-क्या फीचर्स स्पेसिफिकेशन देखने को मिलते हैं अगर आप यह जानकारी जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट में हम इस विषय पर विस्तार से बताने वाले हैं।
इंफिनिक्स चाइना की एक टॉप ब्रांड मोबाइल कंपनी है जो लगभग अपने हर बजट के स्मार्टफोन अवनी यूजर के लिए प्रोवाइड करती है और मार्च में इंफिनिक्स ने दुनिया का सबसे सस्ता पॉप अप सेल्फी कैमरा स्माटफोन इंफिनिक्स S5 प्रो लॉन्च करा था जो काफी कमाल का स्मार्टफोन है।
इस पोस्ट में हम जानेंगे इनफिनिक्स के सबसे महंगे मोबाइल फोन के बारे में इंटेक्स का सबसे सस्ता मोबाइल ₹4000 में मिल जाता है और अगर बात करें इंफिनिक्स के महंगे मोबाइल फोन की तो उसकी कीमत लगभग सभी नॉर्मल डिवाइस से दुगनी है ।
और अगरआप नहीं जानते है की Sony का सबसे सस्ता 4G मोबाइल और Samsung का सबसे सस्ता 4G मोबाइल के साथ-साथ Oppo का सबसे सस्ता 4g मोबाइल कौनसा है Samsung का सबसे महँगा मोबाइल & रियल मी का सबसे सस्ता मोबाइल कौन सा है इसके बारे में हमने अपनी पिछली पोस्ट में बताया है और इस लेख में हम जानेंगे कि Infinix Ka sabse Mehanga mobile कौन सा है।
विषय-सूची
इंफिनिक्स का सबसे महंगा मोबाइल Infinix Ka Sabse Mehnga Mobile
Infinix का सबसे महंगा मोबाइल फ़ोन Infinix Zero 5 pro है जिसकी कीमत 19 हजार रूपए है हालांकि यह काफी पुराना मॉडल है इंफिनिक्स ने 2018 में लांच करा था लेकिन इसके मुकाबले अब इस बजट में इससे बेहतरीन मोबाइल इंफिनिक्स के उपलब्ध है क्योकि इसमें आपको Full Notch Display देखने को नहीं मिलती है ।
नहीं तो आजकल 6-7 हजार वाले मोबाइल फोन में भी नोच डिस्पले देखने को मिलती है और अगर बात करें इसके फीचर्स स्पेसिफिकेशन की दो इसमें आपको कुछ खास फीचर्स और काफी अच्छी बिल्ड क्वालिटी डिजाइन मिलता है Infinix Zero 5 के बाद Infinix का 2020 दूसरा सबसे महंगा मोबाइल Infinix Zero 5 है जिसकी कीमत 17,999 रूपए है ये full package Smartphone है।
और अगर बात करे Infinix के सबसे महंगे मोबाइल फोन की दो इसका डिजाइन Build Quality इस इमेज में देख सकते हैं अब बात करते हैं इसके कुछ खास फीचर्स स्पेसिफिकेशन के बारे में।
Infinix Zero 5 Pro Features Specifications –
Infinix के सबसे महंगे फोन में आपको Features काफी कमाल के मिलते हैं लेकिन आपको Design Build Quality में Compromise करना पड़ेगा लेकिन मैं यहां भी सुला दूंगा कि आप इसके जगह पर इस कीमत में आपको बहुत सारे अच्छे फोन में जाते हैं लेकिन पहले जान लेते हैं Infinix Note 5 के Features Specifications के बारे में।
Infinix Zero 5 Features Specifications –
- 6 GB RAM | 64 GB ROM.
- Expandable Upto 128 GB
- 15.19 cm (5.98 inch) Full HD Display.
- 12MP + 13MP | 16MP Front Camera.
- 4350 mAh Battery.
- Mediatek Helio P25 MT6757.
- Octa Core 2.6 GHz Processor.
- Dual SIM with Dedicated Memory Card Slot ,
- Fingerprint Sensor Type C
- Charger with Fast Charging (9V 2A)
Infinix का सबसे महंगा फोन इंफिनिक्स जीरो में आपको काफी अच्छे फीचर्स देखने को मिलते हैं और अगर बात करी इसकी कीमत की दो वह आपको नीचे बताने वाले हैं
Infinix Zero 5 Pro की कीमत क्या है ?
इंफिनिक्स का सबसे महंगा मोबाइल फोन की कीमत एक फ्लैगशिप लेबल के स्मार्टफोन जितनी है और इसमें आपको 6GB राम 128GB रोम मिलती है जिसकी कीमत आप नीचे देख सकते है ।
Infinix Zero 5 Pro Price In India –
- Price – Rs 19,999./
- Available On – Amazon Flipkart
उम्मीद है आप जान गए होंगे कि इंफिनिक्स का सबसे महंगा मोबाइल infinix ka sabse mehnga mobile या और साथ में इंफिनिक्स का सबसे महंगा मोबाइल फोन का प्राइस क्या है और इसके फीचर्स स्पेसिफिकेशन के बारे में आपको जानकारी मिल गई होगी और उम्मीद करते हैं Infinix Zero 5 Pro के बारे में या इंफिनिक्स का महंगा फोन के बारे में आपको यह लेख पसंद आया हो ।
और अगर आप 10000 के बजट में 2020 का सबसे बढ़िया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं इसके लिए हमने एक पोस्ट करिए जिसमें हमने top 10 best smartphones under 10000 के बारे में बताया है।
अगर आपका इंफिनिक्स का सबसे महंगा फोन Infinix ka sabse mehanga mobile kaun sa hai के बारे में आपका कोई भी सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं और साथी इंफिनिक्स का सबसे मोबाइल फोन कौन सा है पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करें।
Popular Posts –