दोस्तों आज हम किसी भी मोबाइल नंबर का Last 5 Call Details Kaise Nikale के बारे में बताने जा रहे है. कई बार अपने या किसी दूसरे के मोबाइल की Call Details देखने की जरुरत पड़ जाती है. यहाँ बताये गए तरीके इस्तेमाल कर के फ़ोन में करे गए लास्ट 5 कॉल हिस्ट्री पता कर सकते है.
आपको जिस मोबाइल नंबर की SIM Se Last 5 Call Details निकालनी है, अगर उसने कॉल हिस्ट्री डिलीट भी कर दी है, तब भी यहाँ बताई ट्रिक काम करेगी. वैसे तो सभी टेलिकॉम कंपनी आखरी पांच फ़ोन कॉल को ऑनलाइन चेक करने की सुविधा देती है. इसके बारे में सभी को पता नहीं होता.
अगर आप अपने किसी दोस्त के Mobile Number Ka Last 5 Calls Details Nikalna चाहते है, तो उसका मोबाइल 2 मिनट के लिए आपके पास होना चाहिए. हम जो जानकारी बता रहे है, उसमे इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल डिटेल मिल जाएगी.
Read Also – Indane Gas Booking IVRS & Whatsapp Number | Call & SMS
विषय-सूची
Airtel, BSNL Sim Ki Last 5 Call Details Kaise Nikale
सबसे पहले हम आपको बता दे की, किसी भी फ़ोन Number से करे गए Last Call Nikalne Ka Tarika Airtel, BSNL और सभी टेलिकॉम कंपनी खुद देती है. मतलब की यहाँ बताये मेथड क़ानूनी तौर पर सही है. आप इसमें किसी तरह का किसी के साथ धोखा नहीं कर रहे. Last 5 Call Details Kaise Jane इसके लिए मोबाइल नेटवर्क कंपनी द्वारा एक USSD Code दिया गया होता है.
जिस Phone का Last Call पता करना है, इस कोड को उसमे डायल करना होगा. सभी करे गए कॉल की इनफार्मेशन मिल जाएगी. इस तरीके से आप अपने मोबाइल अलावा दूसरे लोगो के मोबाइल की कॉल डिटेल भी पता कर सकते हैं. इसके लिए दूसरे का मोबाइल अपने हाथ में लेना होगा.
How To Check Airtel Last 5 Call Details
- Airtel Last Call Details निकालने के लिए मोबाइल में USSD Code *121*7# डायल करे.
- अब आपके फ़ोन स्क्रीन पे Airtel Number की Last Five Calls List दिखाई देगी.
- ध्यान रहे इन फ़ोन कॉल्स के बिच अगर किसी नंबर से कोई मैसेज आया होगा तो लिस्ट में वो नंबर भी होगा.
How To Check BSNL Last 5 Call Details
- BSNL Last 5 Call Details निकालने के लिए फ़ोन में *121*7# डायल करना है.
- इसके बाद मोबाइल के डिस्प्ले पर BSNL Number का Last Call देख सकते है.
- स्क्रीन पर दिया गया फ़ोन का नंबर के बाद जो इंस्ट्रक्शन है, उसको फॉलो करके बारी बारी से पांचो आखरी फ़ोन कॉल्स देख सकते है. .
अभी आपने जाना Airtel और BSNL Number Ki Last 5 Call Details Kaise Nikale. ऊपर दिए गए लास्ट कॉल डिटेल्स निकलने की स्टेप्स में अगर आपको कुछ समझ नहीं आया तो, कमेंट करे हमे आपके सभी सवालो का जवाब देने में ख़ुशी होगी.
Read Also –