MPL क्या है – जब बात Games की हो रही हो तो हमारे अंदर का बचपन कहीं न कहीं जाग ही जाता है. फिर वह चाहे किसी भी तरह का Game क्यों न हो. और अगर Game खेलकर पैसे कमाये जा सकें तो सोनें पे सुहागा जैसी बात हो जाती है.
ऐसे में MPL नाम का App हमें Online पैसे कमानें का मौका देता है. जिसमें आप Online Game खेलकर पैसे कमा सकते हैं. तो चलिए बात करते हैं.
सारा दिन smartphone में समय बर्बाद करनें से बेहतर है की इसी smartphone की मदद से कुछ पैसे क्यों न कमाए जाएँ. जिन लोगों को Game खेलना पसंद है वे MPL में Game खेलकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं.
Read also – Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye (31 Ways to Make Money In Hindi 2022)
विषय-सूची
- 1 MPL क्या है ? What is Mpl In hindi
- 2 MPL App Se Paise Kaise Kamaye?
- 3 MPL App Download कैसे करें?
- 4 MPL से पैसे कैसे कमायें?
- 5 MPL से पैसे कमानें के तरीके.
- 6 MPL से पैसे कैसे Transfer करें?
- 7 MPL का मालिक कौन है ? Who is mpl app Owner
- 8 MPL ka malik kaun hai | एमपीएल का मालिक कौन है
- 9 Top Game on MPL – MPL के टॉप गेम
- 10 MPL किस देश का ऐप है | MPL किस देश की कंपनी है
- 11 Conclusion
MPL क्या है ? What is Mpl In hindi
इससे पहले की आप MPL के माध्यम से पैसा कमायें, पहले यह जान लें की आखिर MPL क्या है? तो MPL एक mobile app है जिसे आप अपनें Smartphone में download कर सकते हैं.
इसमें आपको 50 से भी ज्यादा Game मिल जायेंगे जिन्हें खेलकर आप पैसे कमा सकते हैं. इसका पूरा नाम Mobile Premire League है.
MPL के 4 Crore से भी ज्यादा यूजर हैं. जिससे आप इसकी Popularity के बारे में जान सकते हैं. इसमें winner भी चुनें जाते जिन्हें लाखों का इनाम दिया जाता है.
Read also – Imo Se Paise Kaise Kamaye – 10 Refer 500
MPL App Se Paise Kaise Kamaye?
MLP के माध्यम से पैसे कमानें के लिए सबसे पहले आपको अपनें Smartphone में MPL App को Download करना पड़ेगा.
MPL App Download कैसे करें?
यह app आपको Play Store में नहीं मिलेगा. इसके लिए आपको MPL की Website https://www.mpl.live/ में जाना होगा.
जिसके लिए आपनिचे दिए गये Link से download कर सकते है. Sign UP करनें पर आपको Rs. 10 मिलेंगे और अगर आप Refer Code (N5TDAKSD) का use करेंगे तो आपको और Rs 10 मिलेंगे.
अगर आप इस वेबसाइट को अपनें computer में Open करते हैं तो आपको अपना Mobile Number डालना होगा जिसके बाद Get SMS with Download Link में Click करना होगा इसके बाद आपके Smart Phone में एक SMS आएगा जहाँ से आप इस App को download कर सकते हैं.
Download करनें के बाद आपको अपनें Mobile Number से इस app में Sign Up करना होगा. और आप MPL से पैसे कमानें के लिए तैयार हो जायेंगे.
Read also – Mobile Se Paise Kaise Kamaye | मोबाइल से पैसे कैसे कमाए | Online Paisa Kaise Kamaye In Hindi 2022
MPL से पैसे कैसे कमायें?
इस App को ओपन करनें के बाद आपको बहोत से Game देखनें को मिल जायेंगे जिन्हें खेलकर आप पैसे कम सकते हैं. यहाँ पर आप किसी game में कुछ पैसे लगाकर या फिर टोकन की मदद से Game खेल सकते है. तो चलिए जानते हैं की किन तरिकों का इस्तेमाल करके आप MPL से पैसे कमा सकते हैं.
MPL से पैसे कमानें के तरीके.
1). सबसे पहला तरीका है की आप किसी Game में कुछ पैसे लगायें. जिसमें आपको किसी Game में minimum 2 रुपये से 3 रुपये लगनें होते हैं
जिसके बाद आप ही की तरह किसी और व्यक्ति के साथ आपको Game खेलना होगा और अगर आप Game जीत जाते हैं तो आपनें जितने. पैसे लगाये हैं आपको उससे ज्यादा पैसे मिलेंगे.
2). दूसरा तरीका है Fantasy का यहाँ पर आप अपनी Teams बना कर पैसे कमा सकते हैं. और 1 Crore तक का इनाम जित सकते है.
इसके माध्यम से cricket और football जैसे चल रहे match में Players की Team बनानी होती है. जो मैच खेल रहे हों. और कुछ पैसे लगनें होते हैं. इसमें आप उसी खेल में पैसे लगायें जिसके बारेमें आपको कुछ जानकारी हो.
3). तीसरे तरीके में आप अपना Live Audio और Video Show करके पैसे कमा सकते हैं.
Read also – 5 Best Online Paise Kamane Ke Tarike
MPL से पैसे कैसे Transfer करें?
जीते हुवे पैसों को Transfer करना बहोत ही आसन है. MPL Paytm Wallet, UPI, Amazon Pay, और सीधे आपको Bank में पैसे Transfer करनें की सुविधा देता है.
और साथ यह app 100% Secure भी है अगर आपको कोई परेशानी होती है तो MPL 24X7 Customer Support की भी सुविधा देता है.
MPL का मालिक कौन है ? Who is mpl app Owner
विकिपीडिया के अनुसार MPL ई – स्पोर्ट्स का एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसको यूजर एक ऐप के रूप में इस्तेमाल करते है। एमपीएल को बैंगलोर स्थित गैलेक्टस फनवेयर टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संचालित किया जाता है।
MPL एक बहुत अच्छा ऑनलाइन गेम एप्लीकेशन है जहा आप गेम खेलकर पैसे कमा सकते है यानि अब मनोंरजन के साथ साथ पैसे कमाने का मौका है
एमपीएल को 2018 में दो लोगो ने मिलकर स्टार्टअप के रूप में शरू किया था और आज यह इतना फेमस ऍप है की इसको पूरी दुनिया में लगभग 80 मिलियन से भी ज्यादा लोग इसका यूज़ कर रहे है।
Read also – Paytm Se Bank Me Paise Kaise Transfer Kare
MPL ka malik kaun hai | एमपीएल का मालिक कौन है
mpl ka malik kaun hai – MPL का मालिक शुभम मल्होत्रा और साई श्रीनिवास किरण है इन दोनों ने ही एमपीएल की शरुआत बंगलौर से 2018 में शरू किया था
और आज इसके 80 मिलियन से भी ज्यादा यूजर है पूरी दुनिया में और लॉक डाउन में इसके यूजर की संख्या में बहुत ही उछाल आया था और इस कंपनी में लगभग 800 लोग काम करते है। MPL की पैरेंट कंपनी फनवेयर टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड है जोकि बंगलौर में स्तिथ है और वह ही इसे संचालित करती है।
Top Game on MPL – MPL के टॉप गेम
दोस्तों एमपीएल में वैसे तो 60 भी ज्यादा गेम है लेकिन कुछ ही टॉप गेम है जिनको यूजर ने काफी पसंद किया है वह कुछ इस प्रकार है
- Fantasy Cricket
- Ludo Win
- Ludo Attack
- Pool
- Speed Chess
- Carron Clash
- Runner No1
- Bike Racing
Read also – Frizza App Se Paise Kaise Kamaye पूरी जानकारी
MPL किस देश का ऐप है | MPL किस देश की कंपनी है
MPL भारत देश का ऐप है और कंपनी है जिसकी शरुआत दो भारतीयों ने 2018 में बंगलौर से की थी एमपीएल ऐप को आज पूरी दुनिया में यूज़ किया जाता है,
और MPL के NEW DELHI, PUNE,JAKARTA,SINGAPORE और NEW YORK में ऑफिसेस है और इसमें 800 से ज्यादा EMPLOYESS है।
Conclusion
पैसे कमानें का एक बहोत ही आसान सा तरीका है.जिसके माध्यम से आप अच्छी खासी Income कर सकते हैं. इस पोस्ट का मकसद यही था. की आप MPL के बारे में जान सकें की MPL क्या है, MPL App Se Paise Kaise Kamaye
उम्मीद करते है, की आप MPL के बारे में अच्छी तरह से समझ गये होंगे की MPL क्या है अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें. धन्यवाद.
Q1. MPL full form होती है? |
MPL full form मोबाइल प्रीमियर लीग (mobile premier league)होती है। |
Q2. MPL की स्थापना कब हुई |
MPL के स्थापना साल 2018 में हुई |
Q3. MPL का मुख्यालय कहा है। |
MPL का मुख्यालय बंगलौर ,कर्नाटक में है। |
Q4. MPL CEO कौन है |
Sai Srinivas Kiran G MPL के CEO है। |
Read also –