आज हम आपको Network Marketing यानि की MLM {multi-Level Marketing} नेटवर्क मार्केटिंग क्या है ? के बारे में saari जानकारी देने जा रहे हैं।
Network Marketing कुछ लोग chain business system तो कुछ Direct marketing or direct selling work भी बोलते हैं।
Network Marketing में काम करने वाला व्यक्ति products को बहुत सारे लोगों के द्वारा market में पहुँचता है।
इसमें successful होने वाला व्यक्ति या ऐसे कहें की इसमें काम करने वाले व्यक्ति सब एक दूसरे से जुड़े होते हैं।
क्यूंकि इसमें कोई भी अकेला सक्सेस नहीं हो सकता पूरी टीम का वर्क ही उसे सक्सेसफुल बना सकता है।
Read Also – High Quality Backlinks कैसे बनाये पूरी जानकारी
विषय-सूची
Network Marketing को लेकर लोगों के मन में डर
- क्या हमे इसे करना करना चाहिए ?
- क्या इस बिज़नेस में हम लोगों को ठगने का काम करेंगे ?
- इस बिज़नेस में कोई घोटाला है जो यहाँ इतना पैसा दिया जाता है?
- क्या इससे ब्लैक मनी कमाई जाती है ?
तो दोस्तों आज हम इस पोस्ट में आपके इन सब सवालो के जवाब देंगे |
जिससे आपको Network Marketing को समझने में बहुत मदद मिलेगी, और आपका Network marketing लेकर आपके मन में जो भी भय है वो भी दूर होगा।
Read Also – What is Affiliate Marketing In Hindi 2022
नेटवर्क मार्केटिंग क्या है ? NetWork marketing In Hindi
Network marketing इस समय भारत का सबसे ज्यादा उभरने वाला बिज़नेस है। Network Marketing में आपको खुद आगे बढ़कर अपने कस्टमर को प्रोडक्ट देना पड़ता है।
इस बिज़नेस में आपका ग्राहक ही आपका पार्टनर बनता है और आपके साथ मिलकर बिज़नेस को आगे बढ़ता है।
Network Marketing आपकी टीम ही आपके पार्टनर के रूप में काम करती है और सब साथ में मिलकर एक टारगेट को achieve करते हैं।
और इसी वजह से customer सीधा कंपनी से जुड़ता है, और कंपनी भी कई तरह के benefit देती हैं, जैसे डिस्काउंट, कैशबैक , bonanza, कार फण्ड, बाइक फण्ड इत्यादि।
बहुत सारे लोग Network Marketing आते हैं और इसे बीच में ही छोड़ कर चले जाते हैं, ना तो वो काम कर पाते हैं ना ही इस बिज़नेस को अच्छे से समझ पाते हैं।
अगर आप इस बिज़नेस में सफल होना चाहते हैं तो आपको इस बिज़नेस को बहुत अच्छे से समझना होगा ।
Read Also – Website पर Traffic कैसे लाये | 13 Amazing Way
Network Marketing क्यों करें ?
- अगर आप वाकई में अमीर बनने की चाह रखते हैं तो इस business से अच्छा और कोई business नहीं है क्यूंकि इसमें आप सबसे जल्दी अमीर बनते हैं।
- अगर आप खुद का business करना चाहते हैं तो इससे बेहतर और कोई business नहीं हैं। और इसमें आप अपने Boss खुद होते हैं।
- किसी बिज़नेस में आप एक साल में अपनी इनकम को डबल नहीं कर सकते लेकिन इस बिज़नेस में आपकी इनकम एक साल में डबल हो जाती हैं।
- आप एक बढ़िया नेटवर्क बनाना सीखते हैं जो आपके साथ मिलकर आपके सपनो को पूरा करने में आपकी हेल्प करता हैं।
- Network Marketingआपकी पर्सनालिटी को भी डेवेलोप करती हैं।
- आज के समय में नौकरी की कोई guarantee नहीं हैं आज हैं कल नहीं लेकिन इसमें आपको नौकरी जाने का कोई दर नहीं हैं।
- कम investment के साथ हाई profit मिलता है। इस काम को करने के लिए आपको बहुत सारा पैसे की आवश्यकता नहीं होती है।
- Network Marketing को करने के लिए आपको कहीं पर ऑफिस खोलने की आवश्यकता नहीं होती है आप अपने घर से भी काम कर सकते है।
- इस काम को करने के लिए आपको कोई स्टाफ की जरुरत नहीं होती आप अकेले ही इसे कर सकते है यानि की आप अकेले ही टीम बना सकते है।
- Network Marketing को करने के लिए आपको किसी भी पारकर के लाइसेंस की आवश्यकता नहीं होती है , इसे कोई भी आसानी से कर सकता है।
Read Also – Facebook Download Karna hai kaise Kare?
कम्पनियाँ Network Marketing क्यों करती है ?
आपके मन में अक्सर ये ख्याल आता होगा की आखिर कंपनियां network marketing का रास्ता क्यों चुनती है – why?
वे तो किसी भी और माधयम से प्रोडक्ट को promote कर सकती है जैसे की टेलीविज़न पर advertisement देकर या रेडियो पर या फिर बड़े बड़े बैनर लगवा कर।
कंपनियों को जितना फायदा Network Marketing होता है उतना फायदा advertisement देकर नहीं होता |
क्युकी advertisement में बहुत सारे पैसे भी लगते है sales का भी कोई पक्का नहीं होता है की customer वाकई में प्रोडक्ट्स को खरीदेंगे या नहीं।
इसलिए कंपनियां Network Marketing का रास्ता चुनती है जिससे advertisement पर खर्च करने वाला पैसा वो आप पर खर्च करती है, और कंपनी की सेल्स भी बढ़ती हैं , आपका भी प्रॉफिट और कंपनी का भी ।
Read Also – What is Firewall In Hindi Tutorial ?
Network Marketing के बारे में लोगो की गलत सोच
Network Marketing के बारे लोग यहीं सोचते है की ये सब फ्रॉड कम्पनीज है ये आपका पैसा लेकर भाग जाएँगी या फिर ये काम बेकार है।
तो आपको एक बात बता दें की नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में हमेशा वही लोग बुरा बोलते है जिनसे ये काम नहीं हो पाया।
Network Marketing में बहुत से लोग करोड़पति भी बन चुके है। क्यूंकि वो इस बिज़नेस को अच्छे से समझते हैं।
अगर आप भी Network Marketing करने के बारे में सोच रहे हैं तो सबसे पहले इस बार को अपने आप से जरूर पूछना ki क्या आप ये काम कर सकते हो ?
क्या आप लोगो को products sale करकर उनको join करवा सकते हो ? अगर आप ये सब नहीं कर सकते तो ये काम आपके लिए नहीं है।
दूसरा ये की ऐसी कम्पनीज फ्रॉड होती है। तो आपको ये जरूर जान लेना चाइये की जो कम्पनीज Network Marketing है वो fraud नहीं होती, कुकी वो आपसे अपने प्रोडक्ट्स की sale करवाती है।
उन्हें आपके पैसे में interest नहीं होता बल्कि उन्हें आपके काम में interest होता है।
जो कम्पनीज आपका पैसा लेकर भगति है वो आपसे investment करवाती है ये बोलकर की आपका पैसा double हो जायेगा।
लेकिन आपसे अपना कोई प्रोडक्ट सेल नहीं करवाती है तो ऐसी कम्पनीज से सावधान रहिये।
Read Also – 7 Best Screen Recording Karne Wala Apps & Software Download
Network Marketing में सफलता का मंत्र
- अपने upline से हमेशा कनेक्टेड रहें।
- सभी सेमिनार्स , मीटिंग्स और ट्रेनिंग्स को जरूर अटेंड करें।
- अपने customer का विश्वास जीते, कोई झूठे वादे न करें पूरी ईमानदारी से हर डिटेल बताएं।
- अपना व्यव्हार हमेशा कुशल बनाये रखें, नए नए लोगों से कुशलता पूर्वक मिलें और उन्हें प्लान समझाएं ।
- अपने अंदर किसी भी चीज़ को बेचने की कला को जगाईये तभी आप इस बिज़नेस में कामयाबी हासिल कर सकते हैं।
- सफलता पाने की लिए धैर्य रखें कभी भी किसी चीज़ में जल्दबाज़ी न करें। हो सकता है आपके साथी को जल्दी फायदा होने लगे आपको थोड़ा समय ज्यादा काम करना पर जाये ।पर धैर्य बनाये रखे एक बार आप सफल हो गए तो आपका पैसा डबल होता जायेगा।
तो दोस्तों उम्मीद है आपको नेटवर्क मार्केटिंग क्या है ? के बारे में पूरी जानकारी मिली होगी अगर पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ इसे शेयर जरूर करें और हमारे बाकि के articles भी जरूर पढ़े। धनयबाद ।
Read Also –