Nokia ka sabse mahanga mobile – क्या आप जानते हैं Nokia का सबसे महंगा मोबाइल फ़ोन कौन सा है नोकिआ भारत की एक मशहूर मोबाइल कंपनी है हालांकि 2014 से नोकिआ का मार्केटप्लेस काफी गिर चुका था क्योंकि नोकिया कंपनी एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम को अपनाने से नकार दिया था हालांकि 2019 में नोकिया ने वापस Android Oprating System को Apply करा उस के बाद 2020 में Nokia का सबसे Phone भी लॉन्च किया है।
Nokia के सबसे महंगे फ़ोन में आपको कुछ Top Quality के Features देखने को मिलते है और अगर बात करें Nokia के Smartphones की तो Nokia का सबसे सस्ता मोबाइल 1200 रुपए से शुरू और Nokia का सबसे महंगा मोबाइल लाखों रुपए तक है लेकिन इस लेख में हम जानेंगे कि भारत में Nokia का सबसे महंगा मोबाइल कौन सा है और उसकी कीमत क्या है और साथ में जानेंगे कि Nokia के सबसे महंगे मोबाइल को आप कहां से खरीद सकते हैं।
लेकिन इसे पहले से पहले बताना चाहूंगा हमने अपने पिछले पोस्ट में सैमसंग के सबसे सस्ते मोबाइल और रियल मी का सबसे महंगा मोबाइल के साथ साथ रियल मी का सबसे सस्ता मोबाइल और अलावा अन्य मोबाइल के बारे में जानकारी शेयर करि है आप उसे भी दिए गए लिंक द्वारा पढ़ सकते हैं।
तो चलिए जानते हैं Nokia कंपनी का सबसे महंगा फोन कौनसा है और Nokia के सबसे महंगे मोबाइल की कीमत क्या है साथ ही इसके High Light Features specification के बारे में भी आपको इस लेख के द्वारा बताएंगे तो जानते है भारत में नोकिआ के सबसे महंगे मोबाइल फ़ोन के बारे में ।
विषय-सूची
नोकिआ का सबसे महंगा मोबाइल फ़ोन कोनसा है Nokia ka sabse mehnga mobile
अभी ताकि Nokia का सबसे महंगा Phone Nokia 9 Pureview है जिसका price 34999 रूपए है इस मोबाइल के सबसे ख़ास बात ये है की इसमें आपको 5 Back Cameras देखने को मिलते है ।
साथ इसमें आपको बहुत कमाल के फीचर्स देखने को मिलते है हालांकि Market में अब Nokia के सबसे महंगे मोबाइल फोन के बजट के मुकाबले मैं और भी बेहतरीन मोबाइल आ चुके हैं जिनमें आपको इस मोबाइल के मुकाबले और भी अच्छे Features मिलते हैं।
और अगर बात करें Nokia के सबसे महंगे Phone के View Interface Design और Bild Quality की तो आप उसका Preview नीचे Image में देख सकते हैं।
Image Of Nokia 9 Pureview Smartphone :-
अब बात करते है Nokia 9 pureview के सभी प्रीमियम फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ इसके बेहतरीन Build Quality के बारे में विस्तार से ।
Nokia 9 Pureview Features Specifications नोकिआ के सबसे महंगे मोबाइल के फीचर्स
अगर बात करे Nokia 9 Pureview के Features Specefications के बारे में तो इसमें आपको सबसे बढ़िया कैमरा मिलता है इसके बैक साइड में आपको 5 कैमरा जो 12 + 12 + 12 + 12 MP Quad Primary Cameras LED Flash 20 MP Front कैमरा देखने को मिलता है ।
साथ ही इसमें आपको Android v9.0 (Pie) और Octa core (2.8 GHz, Quad Core + 1.8 GHz, Quad core) का Snapdragon 8456 processor मिलता है जो आपके गेमिंग एक्सपीरियंस को नेक्स्ट लेबल देता है बाकि नोकिआ के सबसे महंगे मोबाइल के फीचर्स आप निचे देख सकते है।
Nokia 9 Pureview Full Features & Specification –
- Android v9.0 (Pie), upgradable to v10 (Q)
- Performance – Octa core (2.8 GHz, Quad Core + 1.8 GHz, Quad core)Snapdragon 8456 GB RAM
- Display – 5.99 inches (15.21 cm)QHD (2k), 490 PPIP-OLED
- Camera – 12 + 12 + 12 + 12 MP Quad Primary CamerasLED Flash20 MP Front Camera
- Battery – 3320 mAhFast ChargingUSB Type-C port
- Supports Indian bandsVoLTE128 GB + 400 GB ExpandableDual SIM: Nano + Nano (Hybr…Fingerprint sensorGorilla Glass 5Waterproof, IP67Wireless Charging.
इसके अलावा भी Nokia के महंगे फ़ोन में कमाल के फीचर्स देखने को मिलते हैं अब बात करते हैं Nokia 9 Pureview की कीमत बजट की और और इसे आप कहाँ से खरीद सकते है।
Nokia ka sabse sasta mobile price क्या है ?
अगर बात करे Nokia 9 Pureview के फ़ोन की तो इसकी कीमत नोकिआ कंपनी ने इस प्रकार राखी है।
Nokia 9 Pureview price in india :-
- Nokia 9 Pureview (6GB RAM, 256GB)
- Price – ₹34999
- Available – On Amazon
उम्मीद है इस लेख में आपको निम्नलिखित सवालों के जवाब मिल गए होंगे कि भी Nokia का सबसे महंगा मोबाइल फोन कौन सा है (nokia ka sabse mehnga mobile
कोनसा है ) और नोकिआ का सबसे महंगा फ़ोन की कीमत क्या है।
और बताना चाहूंगा अगर आप 10000 के बजट में 2020 के सबसे बढ़िया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो इस पर हमने एक पोस्ट करी है Top 5 best smartphone under 10000 उसे पढ़कर आप इसके बारे में जानकारी जान सकते हैं।
उम्मीद करता हूं Nokia ka sabse mehnga phone या Nokia का सबसे महंगा मोबाइल फोन कौन सा है यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी तो इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करें ।
Popular Posts –