Samsung ka sabse mahanga mobile –क्या आप जानते हैं सैमसंग का सबसे महंगा मोबाइल फ़ोन कौन सा है सैमसंग भारत की 1 सबसे बड़ी और पूरे विश्व में सबसे जायदा लोकप्रियता हासिल करने वाली मोबाइल की सबसे बड़ी कंपनी है जो अपने यूजर के लिए हर बजट के मोबाइल उपलब्ध करवाती है।
सैमसंग का सबसे महंगा मोबाइल फ़ोन और सबसे सस्ते मोबाइल 4000 से लेकर लाखों रुपए तक है पर क्या आप जानते हैं 2020 में सैमसंग का सबसे महंगा मोबाइल फोन कौन सा है सैमसंग का सबसे महंगे मोबाइल की कीमत क्या है तो इस पोस्ट में हम आपको सैमसंग के सबसे महंगे मोबाइल फ़ोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से बताने वाले है ।
लेकिन इसे पहले से पहले बताना चाहूंगा हमने अपने पिछले पोस्ट में सैमसंग के सबसे सस्ते मोबाइल और रियल मी का सबसे महंगा मोबाइल के साथ साथ रियल मी का सबसे सस्ता मोबाइल और अलावा अन्य मोबाइल के बारे में जानकारी शेयर करि है आप उसे भी दिए गए लिंक द्वारा पढ़ सकते हैं।
तो चलिए जानते हैं k कंपनी का सबसे महंगा मोबाइल फोन कौन सा है और सैमसंग के सबसे महंगे मोबाइल की कीमत क्या है साथ ही इसके हाई लाइट फीचर्स स्पेसिफिकेशन के बारे में भी आपको इस लेख के द्वारा आपको बताएंगे।
विषय-सूची
सैमसंग का सबसे महंगा मोबाइल कौन सा है Samsung ka sabse mahanga mobile
सैमसंग का सबसे महंगा मोबाइल फ़ोन Samsung Galaxy Flip z है जिसमें आपको ऑल प्रीमियम फीचर्स स्पेसिफिकेशन देखने को मिलते हैं ये एक सैमसंग का Foldable smartphone है जिसका लुक सभी दूसरे स्मार्टफोन से बिलकुल अलग है मुख्य रूप से Samsung Flip Z तीन color Mirror Black, Mirror Purple, Mirror Gold में आता है और इसके भी अलग अलग वैरिएंट्स है जिनकी कीमत अलग अलग है ।
और अगर बात करें सैमसंग के सबसे महंगे मोबाइल फोन की कीमत की तो यह अमेजॉन फ्लिपकार्ट और सैमसंग स्टोर पर 140000 रूपए में उपलब्ध है हालांकि इसके छोटे वेरिएंट की कीमत इससे कम है उसकी जानकारी आपको आगे बताने वाले हैं तो सबसे पहले Samsung Flip Z का interface design देखते है ।
अब बात करते हैं सैमसंग के सबसे महंगे मोबाइल सैमसंग फ्लिप z के सभी प्रीमियम फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ इसके बिल्ड क्वालिटी के बारे में
सैमसंग के सबसे सबसे महंगा मोबाइल Samsung Flip z के फीचर्स स्पेसिफिकेशन(Samsung ka sabse mahanga Mobile kaun sa hai)
Samsung Flip z का डिजाइन सभी दूसरे स्मार्टफोन से बिल्कुल हटकर है क्योंकि ये एक Full HD डिस्पले और सबसे पहला इंडिया का सबसे महंगा फोल्डेबल स्माटफोन है इसमें आपको दोनों तरफ डिस्प्ले देखने को मिलती है बाकी इसके प्रीमियम फीचर्स स्पेसिफिकेशन आप नीचे देख सकते हैं ।
Highlight Features-
- Android v10 (Q)
- Performance – Octa core (2.95 GHz, Single Core + 2.41 GHz, Tri core + 1.78 GHz, Quad core)Snapdragon 855 Plus8 GB RAM
- Display – 6.7 inches (17.02 cm)1080×2636 px, 425 PPIDynamic AMOLED
- Camera – 12 MP + 12 MP Dual Primary CamerasLED Flash10 MP Front Camera
- Battery – 3300 mAhFast ChargingUSB Type-C port
- Supports Indian bandsVoLTE256 GB, Non ExpandableDual SIM:
- Nano + eSIMFingerprint sensor
- Gorilla Glass 6Wireless Charging
- More Premium Features
इसके अलावा भी सैमसंग के सबसे महंगे मोबाइल में कमाल के फीचर्स देखने को मिलते हैं अब बात करते हैं Samsung Flip z के कीमत बजट की और इसमें आपको कितने वेरिएंट्स देखने को मिलते हैं।
सैमसंग के सबसे महंगा मोबाइल फ़ोन की कीमत क्या है ?
अगर बात करे सैमसंग के सबसे महंगे फ़ोन की तो इसकी कीमत अमेज़न फ्लिपकार्ट और सैमसंग स्टोर पर ।
Samsung Galaxy z Flip Price Details-
- Samsung Galaxy Z Flip (8GB RAM, 256GB) – Purple
- ₹109,999
- Samsung Galaxy Z Flip (8GB RAM, 256GB) – Black
- ₹109,999
- Samsung Galaxy Z Flip (8GB RAM, 256GB) – Mirror Black
- ₹128,500
Samsung का सबसे महंगे मोबाइल के वैरिएंट्स की कीमत अलग-अलग है जो आप इस लिस्ट में देख सकते हैं Samsung Galaxy Flip z को आप अमेजॉन फ्लिपकार्ट और Samsung Store से खरीद सकते हैं अमेजॉन फ्लिपकार्ट पर जल्द ही यह आउट ऑफ स्टॉक हो जाता है तो आप सैमसंग स्टोर से भी ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं।
उम्मीद है इस लेख में आपको निम्नलिखित सवालों के जवाब मिल गए होंगे कि भी सैमसंग का सबसे महंगा मोबाइल फोन कौन सा है (samsung ka sabse mehnga mobile konsa hai) और सैमसंग का सबसे फ़ोन मोबाइल की कीमत क्या है और इसे आप कहां से खरीद सकते हैं।
और बताना चाहूंगा अगर आप 10000 के बजट में 2020 के सबसे बढ़िया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो इस पर हमने एक पोस्ट करी है top 5 best smartphone under 10000 उसे पढ़कर आप इसके बारे में जानकारी जान सकते हैं।
उम्मीद करता हूं Samsung ka sabse mehnga phone या सैमसंग का सबसे महंगा मोबाइल या सैमसंग का सबसे महंगा मोबाइल फोन कौन सा है यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी तो इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करें ।
Popular Posts –