Seo Kya Hai : अगर आप भी एक ब्लॉगर है या कोई Blog/website चलाते है तो आपने seo का नाम तो सुना ही होगा अगर आपने अभी शुरुआत की है आप एक beginner हो और आप भी seo के बारे में सम्पूर्ण knowledge लेना चाहते है
तो आप सही जगह आये हो। आज में आपको बताऊंगा की Seo Kya Hai ? Seo कैसे करें? on page seo क्या होता है? off page seo क्या है? backlinks क्या है ? seo करना से क्या होता है ? सब कुछ हिंदी में जानने के लिए हमारे साथ बने रहें।
दोस्तों आप सबको पता होगा आज के टाइम में हर कोई जानता है इंटरनेट क्या होता है? और हर कोई इंटरनेट पर अपनी Blog/website चलाते है और लोग अपने विचारो को प्रकट करते है। क्यूंकि अपने विचारो को लोगो के सामने लाने के लिए इंटरनेट का बड़ा योगदान है
अगर तक का कहा जाये तो इंटरनेट पर 2 बिलियन से भी अधिक लोग अपना Blog/website चलाते है और उन्ही लोगो में से एक आप भी होंगे और सबसे अलग वो ही नजर आता है जिसे SEO का knowladge होता है। क्यूंकि इसी के माध्यम से आप अपने blog/website को सबसे ऊपर Rank करा सकते है।
अगर आप जानना चाहते है की seo क्या है और ये हमारी website के लिए क्यों जरूरी है तो आज आप ये post पढ़कर समझ जायेगे की आखिर Seo Kya Hai ? Seo कैसे करें?
Read also – SEO (Search Engine Optimization) क्या है पूरी जानकारी हिंदी में सीखें 2023
विषय-सूची
Seo Kya Hai ?
Seo का मतलब search engine optimization होता है इसकी मदद से ब्लॉग/website या अपने किसी भी pages को goggle के first page पर rank करा सकते है। क्यूंकि organic traffic पाने के लिए seo बहुत इम्पोर्टेन्ट होता है।
Seo करने से हमारी वेबसाइट goggle में first पेज पर ranking करती है जिससे हमारे ब्लॉग/website पर organic traffic तो आता है और वो भी increase होता रहता है। जिसमे seo बहुत जरूरी होता है
1. Organic Result (Organic Traffic)
अगर आप एक Website चलाते हैं जब आप अपनी वेबसाइट को शेयर नहीं करते और ना ही आप कोई Ads चलाते हो फिर भी अगर कोई User आपकी साइट पर सर्च इंजन की सहायता से आता है तो उसे Organic Traffic कहते हैं
अगर कहा जाए तो अगर आपकी Website हिंदी शायरी पर है और जब कोई गूगल पर Search करता है हिंदी शायरी और गूगल के First Page पर आपकी साइट Rank करती है तो Users जब आपकी साइट पर Search engine के माध्यम से आते हैं |
तो वह Organic Traffic कहलाता है और आपकी साइट Goggle पर तब ही Rank करेगी जब आपको Seo का Knowledge होगा और आप अपनी Website का Seo करोगे क्योंकि गूगल के First Page पर आने के लिए Seo होना जरूरी है
2. Quality Content For Traffic
Seo के लिए Quality Contant का होना बहुत जरूरी है जब आप अच्छा कंटेंट लिखेंगे तो आपको Seo में मदद मिलेगी अगर सिंपल शब्दों में कहा जाए तो जो लोगों को चाहिए और वही आपके कंटेंट में हो तो वह एसईओ कंटेंट कहलाता है क्योंकि जो लोगों को चाहिए वह आप उन्हें दे रहे हो और लोग संतुष्ट हो रहे हैं तो आपको Seo मैं मदद मिलेगी और User आपकी Website पर आएंगे।
मान लिया जाए अगर आप कोई प्रोडक्ट या सर्विस देते हो और लोगों को Offer करते हो और लोग आपकी Website पर उसकी जानकारी पाने के लिए आते हैं और जो लोग चाहते हैं वह जानकारी आप उनको देते हो तो वह क्वालिटी कंटेंट कहलाता है जो Seo मैं बहुत मददगार होता है।
3. Quantity Of Traffic
अगर आपकी वेबसाइट गूगल के First Pages पर Rank करने लगती है तो उस साइट पर Users की संख्या बढ़ने लगती है और Organic ट्रैफिक आने की संभावना रहती है जैसे आपकी साइट गूगल के First Page पर Show करने लगती है धीरे धीरे ट्राफिक बढ़ता जाता है Organic Traffic आने से वेबसाइट की Othority बढ़ने लगती है और ऐसा करने से आप अच्छा खासा Revanew Generate कर सकते हैं
सीधे शब्दों में कहा जाए तो Seo करने से आपके साइट की Ranking बढ़ती है organic Traffic आता है और वह Traffic धीरे-धीरे बढ़ता चला जाता है
अब आप समझ गए होंगे अगर यह तीनों काम अपनी वेबसाइट पर करते हो तो आपकी साइट गूगल में Rank करने लगेगी अब आप समझ गए होंगे Seo क्या है? What is Seo in Hindi?
Read also – Top 500+ Blogger Whatsapp Group Link
SEO कैसे करें? (अपनी साइट में एसईओ एम्प्लीमेंट करें)
आप भी अपनी वेबसाइट का Seo कर सकते हो वह कैसे किया जाता है वह मैं इस टॉपिक में क्लियर करूंगा
SEO तीन प्रकार के होते हैं
- On Page Seo
- OFF Page Seo
- Technical Seo
1.On Page Seo क्या है? On Page Seo कैसे करें?
On Page Seo आपकी वेबसाइट के अंदर ही होता है इसको अपनी वेबसाइट के अंदर इंप्लीमेंट करना होता है अब बात आती है On Page Seo कैसे करें? on page seo क्यों जरूरी है? और इसे इंप्लीमेंट कैसे करते हैं इसके लिए आप निम्न बिंदुओं को ध्यान रख सकते हो
- On Page Seo से आपकी वेबसाइट का पता चलता है की आप किस विषय पर काम करते हो और जिस विषय पर काम किया जाता है वही विषय On page Seo में दर्शाता है
- On Page Seo की मदद से ही गूगल आपके वेबसाइट पर आकर उसे गूगल के फर्स्ट पेज पर Rank करता है इससे high Traffic आता है
- On page Seo के माध्यम से ही सर्च इंजन आपके पोस्ट और पेज के बारे में जानकर उसे Web Page मैं Show कराता है।
On Page Seo आपकी वेबसाइट के लिए बहुत जरूरी है इसी के माध्यम से गूगल आपके पोस्ट को पहचान कर उसे web Page पर Show करता है।
अब मैं आपको बताता हूं On page एसईओ कैसे करें?
Quality content (लोगों की जरूरत वाला कंटेंट)
आमतौर पर कहा जाए तो On Page Seo के लिए क्वालिटी कंटेंट होना बहुत जरूरी है कंटेंट के माध्यम से ही लोग आपकी साइट पर आते हैं और जब उन्हें वैल्युएबल और इंफॉर्मेशन वाला कंटेंट मिलता है
तो यूजर आपकी साइट पर ज्यादा देर तक रुक सकेंगे कंटेंट ऐसा होना चाहिए जिसमें लोगों की जरूरत भी पूरी हो कंटेंट भी अच्छा खासा और लंबा होना चाहिए जिसमें जिस विषय पर आप लिख रहे हो उसी Keyword की पूरी जानकारी लोगों तक पहुंच सके
ज्यादा से ज्यादा Content 1500-2000 word तक का होना चाहिए क्योंकि Goggle Search Engine का मानना है कि जितना ज्यादा बढ़ा Content होगा उतनी ही लोगों को पूरी information मिलेगी और ऐसा करने से आपके Content के माध्यम से आपके Page की Ranking Improve होती है
Page Title –
Page Title को टाइटल टैक्स के नाम से भी जाना जाता है और टाइटल टैग एसईओ की दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि टाइटल ट्रैक से ही विजिटर आपकी साइट पर आएंगे
- आपका Title ऐसा होना चाहिए जिसे देखते ही यूज़र आपकी साइट पर आए
- अपना Title बनाते समय हमेशा ध्यान रखें जिस विषय के बारे में आप लिख रहे है उस विषय का Main Keyword आपके Title में होना चाहिए जिससे users समझ जाये की आप किसके बारें में समझाना चाहते है यह भी न हो की आप बहुत सारे Keyword अपने Title में इस्तेमाल कर लें
- जब आप अपना टाइटल बनाते है तो ध्यान रखें अपना Title 70 Crecter तक का होना चाहिए इससे कम हो सकता है लेकिन इससे ज्यादा न बनाये
- अपने Title के साथ साइट नाम भी उपयोग करें जो की आपको ब्रांड के रुप के दर्शाए जैसे – (Seo kaise kare – babablogging)
Headers –
header को Body Tags भी कहा जाता है जिन्हें आपको on page seo में यूज़ करना चाहिए बॉडी Tags 6 प्रकार के होते है जिनमें H1, H2, का उपयोग करना बहुत जरुरी है क्यूंकि Tags से लोगो को जल्दी पता चलता है
की आप किस-किस विषय के बारें में इनफार्मेशन दे रहे है और इससे सर्च इंजन को भी पता चलता है की आप किस विषय के बारे में जानकारी दे रहे है ऐसा करने से आपकी साइट जल्दी Rank करने लगेगी
एक बात का हमेशा ध्यान रखें की आपके H1, H2, Tegs में आपना Main Keyword जरुर इस्तेमाल करें क्यूंकि यह दोनों Tegs बहुत महत्वपूर्ण है जो की seo में मददगार होते है
Meta Description –
Meta Description आपके एसईओ में बहुत मत्वपूर्ण होता है जिसे short page Description कहते है जो की वेब पेज के Search Result में आपके टाइटल के निचे show होता है
यह 160 creacter का होना चाहिए और जिसमें अपने Pragraph के सम्बंधित Keyword का इस्तेमाल करना जरूरी है इससे जब भी विजिटर सर्च इंजन पर आपकी पोस्ट के Description को देखेगा तो उसे पता चेलेगा की आप किस विषय के बारे में जानकारी देंगे
ALT IMAGE –
अपने आर्टिकल में जब भी आप image का इस्तेमाल करें याद रखें उस image से सम्बंधित alt text का उपयोग करें और जो भी text आप अपनी image को दे रहे है उसमे अपने keyword का जरुर उपयोग करें क्यूंकि इससे Goggle को भी पता चलता है की यह image किस विषेय से सभंधित है जिससे आपके एसईओ में बहुत फर्क पड़ता है
Page Url –
जब भी आप अपने पेज का url बनाये उसे simple&short बनाये! और उसमे अपने keyword का जरुर इस्तेमाल करें
इससे आपका पेज जल्दी Ranking में आता है
Internal Linking –
Intrernal Linking आपकी वेबसाइट के एसईओ के लिए बहुत जरूरी है जब भी आप किसी विषेय के बारें में लिखते है उसी विषेय से Releted आप दुसरे Article की Link भी अपने Article में दे सकते है जैसे आप एसईओ के बारे में बता रहे है तो आप उसमे Seo से Releted दुसरे Article की Link दे सकते है
Mobile Responsive –
जब भी आप अपनी वेबसाइट बनाये वो मोबाइल यूजर्स के अनुकूल होनी चाहिए ताकि मोबाइल यूजर्स जब भी आपकी वेबसाइट पर आये तो उनको अच्छा इंटरफ़ेस देखने को मिले वेबसाइट की स्पीड भी अच्छी होनी चाहिए और अब तो Goggle भी Mobile Responsive वेबसाइट को importance दे रहा है
अब आप समझ गयें होंगे की on Page Seo कैसे करते है अब बात करते है Off Page seo कैसे करते है?
Read also – Top 100+ Dofollow Social Bookmarking Sites List
2.Off Page Seo क्या है? Off Page Seo कैसे करें?
Off Page seo को Off site seo भी कहा जाता है on पेज seo को अपनी साइट के अन्दर किया जाता था लेकिन ऑफ पेज seo को साइट के बहार किया जाता है
ऑफ पेज seo करने के लिए हमें अन्य sites से Do Follow Backlink लेना पड़ता है जिससे हमारे डोमेन की ऑथोरिटी बढती है ज्यादातर ऑफ पेज seo करने में ही समय लगता है क्यूंकि इसके लिए हमें दूसरी websites से Do Follow Backlink बनानी पडती है
अगर simple शब्दों में कहा जाये तो अगर आपके साइट की डोमेन ऑथोरिटी 40 है और किसी दुसरे की साइट की डोमेन ऑथोरिटी 80 है तो वो आपसे ज्यादा शक्तिशाली साइट है और Goggle में वो जल्दी और आपसे पहले Rank होती है अगर आपको अपनी साइट की डोमेन ऑथोरिटी score बढ़ाना है तो आपको High ऑथोरिटी वाली साइट से Do Follow Backlink बनानी पड़ेगी!
Read also – VPN kya Hota Hai? और इसे क्यों Use करना चाहिए
Backlink क्या है? Backlink कैसे बनाएं?
जैसा की आप Off Page seo में जान ही चुके है की backlink क्या होती है? backlink कैसे काम करती है? अब हम जानेगे की backlinks कितने प्रकार की होती है? Backlink कैसे बनाई जाती है?
Backlink एक Off Page seo का ही पार्ट है जिससे आपको ट्रैफिक तो मिलता ही है और आपके डोमेन की ऑथोरिटी भी बढती है जिससे आपकी साइट Google में जल्दी रैंक होती है
backlink के दो पार्ट है
- Do Follow Backlink
- No Follow Backlink
Do Follow Backlinks – Do Follow Backlinks से आपके साइट की ऑथोरिटी तो बढती ही है साथ-साथ आपके साइट की Ranking भी Improve होती है
Do Follow Backlinks बनाने के लिए आप किसी दूसरी साइट पर Guast Post लिख सकते है या फिर उनकी साइट पर comments करके भी उनसे Do Follow Backlinks प्राप्त कर सकते है
एक बात हमेशा ध्यान रखें की हमेशा उन्ही Sites से Do Follow Backlinks लें जिन Sites की डोमेन ऑथोरिटी आपसे अधिक हो जिससे आपको फायदा हो सकें
No Follow Backlink – No Follow Backlink वो Links होती है जिससे आपकी साइट को कोई फायदा नही होता है न इनसे आपकी साइट की डोमेन ऑथोरिटी बढती है और न ही आपकी साइट को Google में Ranking मिलती है एकतरह से देखा जायें तो यह सिर्फ दिखावटी के लिए ही होती है
हमेशा ध्यान रखें जब भी आप अपनी साइट को सोशल मीडिया प्लेटफोर्म पर Shere करते हो तो आपको High Traffic जरुर मिलेगा लेकिन वहा से मिलने वाली Links No Follow Backlink होती है जिससे आपको कोई फायदा या कोई भी नुकसान नही होगा
इस प्रकार आप और भी कई तरीको से backlinks बना सकते है लेकिन हमेशा ध्यान रखें आपको अपनी साइट के लिए Do Follow Backlinks ही बनानी है जिससे आपको फायदा हो सके और हा ऐसा भी नही है की No Follow Backlink से आपको नुकसान होगा लेकिन वो सिर्फ दिखावटी के लिए होगी
आशा करता हूँ अब आपको पता चल गया होगा की seo क्या है? seo कैसे करे? backlinks कैसे कम करती है? अब हम बात करते है Keyword Research & Technical seo क्या है?
Read also – Youtube Videos Thumbnail Download Kaise Kare
Keyword Research क्या है?
keyword Research करना आपके लिए सबसे महत्वपूर्ण कार्य है और यह आपकी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए जैसे-
अगर आप साउंड सिस्टम के बारे में लिखते है क्यूंकि साउंड सिस्टम सुनने में बहुत अच्छा Keyword है लेकिन फिर आप देखते है की इसमें तो ट्रैफिक ही नही आता क्यूंकि Users इसे Google पर सर्च ही नही करते है
अपना आर्टिकल लिखने से पहले अपने keywords से संबधित High Traffic वाला keyword खोजना बेहद जरुरी है
इसके लिए आपको कुछ Keyword Research Tools का इस्तेमाल करके आप अपने keyword से Releted High ट्रैफिक वाले Keywords खोज सकते है जिससे आपकी साइट पर Users आ सकें
- Google keyword Planner
- KW Finder
- Keyword Tools
- Uber Suggest
- Semrush
- Ahrefs Tools
इन टूल्स का प्रयोग करके आप अपना High Traffic और कम Compatision वाला keyword खोज सकते है जिससे आपकी वेबसाइट जल्दी Rank हो सकें
अब चलते है Technical seo क्या है? what is technical seo in hindi?
Read also – Jeevan Bima या Life Insurance क्या है पूरी जानकारी
Technical Seo क्या है?
Technical seo एक ऐसी प्रोस्सेस है जिसमे आप अपनी वेबसाइट को Google Search Console में Crawling & Indexing के लिए Optimization करते है जिससे Google के search engine Bots आके बिना किसी परेशानी के आपकी वेबसाइट को आसानी से Crawl कर सकें
क्यूंकि Google server बहुत बड़ा होता है जिसमें पता नही Google Bot आपकी साइट को देखने कब आएगा इसलिए आपको डायरेक्ट Google Search Console में अपनी साइट को Index कर देना चाहिए जिससे गूगल को पता चल सकें की आपने भी अपनी साइट पे कुछ आर्टिकल लिखे है
Conclusion:-
आज हमने इस आर्टिकल में जाना की seo kya hai? seo कैसे करते है? on page seo क्या है? off page seo क्या है? एसईओ से सबधित सारे टोफिक को हमने इस आर्टिकल में जाना है हम इसे अपडेट करते रहेंगे जिससे आप seo सिखकर आप भी जल्दी सक्सेस को हांसिल कर सकते है आशा करते है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया है अगर अभी भी आपके दिमाग में कोई Question है तो आप comment Box में comment करके पूछ सकते है |
Read also –