दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सोमवार (20 जून) को सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल 3 शूटर्स को गिरफ्तार किया है. इन तीनों में प्रियवत फौजी भी शामिल है. हरियाणा के सोनीपत जिले के गढ़ी सिसाना का रहने वाला प्रियवत फौजी शूटर्स के एक मॉड्यूल को लीड कर रहा था.

फौजी हरियाणा का गैंगस्टर है. 26 साल के प्रियवत पर मूसेवाला की हत्या से पहले भी मर्डर के 2 मामले चल रहे थे. सोनीपत में ही हुई एक हत्या के मामले में फौजी को 2015 में गिरफ्तार किया गया था. पुलिस को 2021 में हुए एक मर्डर के मामले में उसकी तलाश थी.
विषय-सूची
शूटर प्रियव्रत फौजी को उसकी गर्लफ्रेंड ने कैसे पकड़वाया
दिल्ली स्पेशल सेल के मुख्य अधिकारियों ने बताया कि प्रियव्रत फौजी की 4 गर्लफ्रेंड है और उनमें से एक गर्लफ्रेंड ऐसी थी जिसे लगता था कि वह प्रियव्रत फौजी सिर्फ उसी से प्रेम करता है और जैसे ही उसे यह पता चला कि प्रियव्रत कि उसके अलावा तीन गर्लफ्रेंड औ है वह नाराज हो गई और जानकार के जरिए दिल्ली के स्पेशल सेल तक पहुंच,
इस गर्लफ्रेंड से प्रियव्रत फौजी के बारे में सारी जानकारी दिल्ली स्पेशल सेल को मिल गई मोबाइल सर्विलांस के के द्वारा सिद्धू मूसे वाला के शूटर प्रियव्रत फौजी और उसके साथी के सारी प्लानिंग के बारे में पता चल गया इसके साथ साथ जितने भी दूसरे गैंगस्टर है गोल्डी बरार लॉरेंस बिश्नोई सचिन विश्नोई और अन्य लोग इनकी कोई भी महिला दोस्त या गर्लफ्रेंड नहीं है इनमें से सिर्फ गोल्डी बरार ही एक मात्र आशिक मिजाज शूटर है जिसे अधिक से अधिक सजा मिलनी चाहिए यहां तक उसे फांसी होनी चाहिए
8 शूटरों की हुई पहचान, एक पकड़ा गया
हत्यारों की तलाश में दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में ताबड़तोड़ रेड जारी है. इस बीच एक शूटर को गिरफ्तार किया गया है. वहीं सात संदिग्धों की तस्वीरें आज तक/इंडिया टुडे के पास हैं.
इसमें 2 शूटर महाराष्ट्र के पुणे के रहने वाले हैं, 3 शूटर पंजाब के रहने वाले हैं और 2 शूटर हरियाणा के हैं. वहीं एक राजस्थान का है. ये सभी लारेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हुए हैं और फिलहाल किसी न किसी केस में फरार चल रहे हैं.
- जगरूप सिंह रूपा- तरन तारन पंजाब
- हरकमल उर्फ रानू- बठिंडा- पंजाब
- प्रियव्रत उर्फ फौजी- सोनीपत हरियाणा
- मनजीत उर्फ भोलू- सोनीपत- हरियाणा
- सौरव उर्फ महाकाल- पुणे- महाराष्ट्र
- संतोष जाधव- पुणे- महाराष्ट्र
- सुभाष बनौदा- सीकर- राजस्थान
वहीं मनप्रीत सिंह मन्नू (तरनतारन पंजाब) को उत्तराखंड से गिरफ्तार किया गया है. इस पर लॉजिस्टिक सप्लाई करने का और शूटरों को गाड़ी प्रोवाइड करने का आरोप है.