ताज होटल के बारे मे अगर आपको जानना है तो आपको इस पोस्ट को अंत तक पड़ना पड़ेगा आज हम आपको ताज होटल के बारे में बतायेगे की ताज होटल के मालिक कौन है और यहां 1 दिन और रात रहने में कितना किराया लगता है
ताज होटल को लेकर अक्सर लोगों के मन में कई तरह के सवाल उठते हैं. जैसे – ताज होटल किसने बनवाया था?, ताज होटल का मालिक कौन है? और इनके अलावा ताज होटल की चाय की कीमत कितनी है? व ताज होटल का किराया कितना है? तो चलिए आज के इस Post में हम इन्हीं Question के जवाब जानेंगे.
Read Also –
- यूट्यूब के मालिक कौन है? और कहां का है
- Honor Ka sabse Sasta Phone Kounsa Hai?
- भारत का सबसे बड़ा शहर कौन सा है (जनसंख्या & क्षेत्रफल)
विषय-सूची
ताज होटल के मालिक कौन है?
मुंबई के ताज होटल का निर्माण टाटा समूह के संस्थापक जमशेदजी ने किया है 16 दिसंबर 1903 को जमशेदजी टाटा के नेतृत्व में ताज होटल का उद्घाटन किया गया इसकी इस होटल को बनाने का निर्णय उन्होंने तब लिया था जब वो एक बार अपने विदेशी मित्र से मिलने के लिए ब्रिटेन के किसी एक मशहूर होटल में गए थे
लेकिन उस होटल में जमशेदजी टाटा को अंदर आने से रोक दिया गया था उस होटल का मैनेजर उन्हें कहता है कि यहां पर भारती को आना मना है ये बात टाटा जमशेद जी को बहुत बेकार लगी उन्हें लगा कि यह सिर्फ मेरा ही नहीं बल्कि पूरे भारत का अपमान है तो ऐसे में जमशेदजी टाटा ने निर्णय किया कि वह एक ऐसा होटल बनाएंगे जो पूरी दुनिया में आकर्षण का केंद्र हो
उसके बाद जमशेदजी टाटा ने मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया के सामने ताज होटल का निर्माण कार्य शुरू किया। इस होटल को बनाने का काम ब्रिटिश इंजीनियर डब्ल्यूए चेम्बर्स को दिया गया था। इस तरह एक भव्य ताज होटल बनाया गया, जिसमें 560 लग्जरी कमरे बने। आज यहां के सभी कमरों में एसी, गीजर, टीवी, ड्रेसिंग रूम जैसी सुविधाएं हैं। ताज होटल का निर्माण कार्य वर्ष 1903 में पूरा हुआ था। इस होटल को बनाने में उस समय 25 लाख रुपये खर्च किए गए थे।
ताज होटल का खाना कितना महंगा है?
ताज होटल का आपको पता ही होगा की ताज होटल एक काफी पॉपुलर होटल है या पर काफी दूर दूर से लोग गुमने के लिए आते है,
बात करे इस होटल के खाने के महंगाई की तो इसकी एक वेज थाली की कीमत 1927 रूपए है आप कौन से ताज होटल में जाना चाहते हैं क्योकि रेट स्थान के अनुसार है।
ताज होटल कब और किसने बनवाया था?
ताज होटल का निर्माण जमशेदजी टाटा ने करवाया था 1903 मे बात करे इस होटल के कमरे की तो इसमें टोटल 565 कमरे है ताज होटल की 104 साल पुरनी इमारत है
Read also –
- Twitter का मालिक कौन है?
- जंक फ़ूड किसे कहते हैं ? जंक फूड खाने के नुकसान
- 31 तरीके घर बैठे वजन कैसे कम करें
ताज होटल में वेटर की सैलरी कितनी है?
आप इतना अनुमान तो लगा सकते है की ताज होटल भारत का कितना बड़ा होटल है तो इसमें वेटर की सेलरी काम सम तो नहीं होगी अगर इनकी सेलरी की बात करे तो इसकी सेरी काम से काम से 1 लाख 30 हजार से लेकर 1 लाख 50 हजार के बीच मिलती है
इसकी बेसिक सैलरी 12 हजार से 13 हजार तक होती है ओर कुल वेतन 1 लाख 37 हजार से लेकर 1 लाख 51 हजार तक होता है जिसमे नगद बोनस, स्टॉक बोनस, कमिसन ओर टिप जैसी ओर भी चीजे सामिल है।
ताज होटल की कमाई कितनी है
ताज होटल भारत का सबसे बड़ा और मांगा होटल है तो इसकी महगाई के हिसाब से अगर बात करे तो ताज होटल की 1 साल की कमाई लगभग 4171 करोड़ है और इसकी 100 ज्यादा ब्रांचे है जो बिदेशो में भी बहुत पॉपुलर है जहाँ भूटान, मैसिया, अमेरिका, नेपाल और साउथ अफ्रीका आदि जगहे मौजूद है।
ताज होटल में चाय कितने की है?
इस होटल की बनावट बहुत ही खूबसूरत है इस होटल में जाने के लिए हर कोई अपना सपना बनता है और अगर बात करे इस होटल की एक कप चाय का दाम है ₹400 रुपए और आपको यह भी बता देते है की इस होटल को बनाने में करीब 127 मिलियन डॉलर लगे थे। यानिं 9,67,61,93,500 रुपए है।
ताज होटल की कीमत कितनी है?
बात करे इस होटल की तो ये होटल मुंबई में है आपको तो पता ही होगा की मुंबई के अंदर जमीं की कीमत कितनी हो सकती है आखिर ये तो एक भारत का महशहूर पॉपुलर होटल है अगर इस होटल की कीमत की करे तो इस होटल की कीमत इसके निर्माण की कुल लागत £250,000 थी (आज के £127 मिलियन)।
ताज होटल कहाँ पर स्थित है ?
तो दोस्तों आपको हम यह भी बता देते हैं कि ताज होटल मुंबई के कुलाबा नामक जगह पर स्थित है
निष्कर्ष:- उम्मीद करते हैं आपको हमारी इस पोस्ट में सारी जानकारी मिल गई होगी कि ताज होटल के मालिक कौन है ? कहां पर है अगर 200 आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो लाइक कमेंट और अपने दोस्तों तक शेयर जरूर करना |
प्रश्न उत्तर
Q1. ताज होटल में चाय की कीमत कितनी है? |
ताज होटल में एक कप चाय की कीमत 450/- तक है। |
Q2. ताज होटल मुंबई में कितने मंजिल का है? |
ताज महल पैलेस 6 मंजिला है और ताज टॉवर 20 मंजिला है। |
Q3. मुंबई में ताज होटल का उद्घाटन कब हुआ? |
होटल ताज का उद्घाटन 16 दिसंबर 1903 में हुआ था। ताज होटल 5 स्टार होटल है |
Read also –