हेलो दोस्तों izhartechno वेबसाइट में आपका स्वागत है!दोस्तों आज मैं आपको इस आर्टिकल के द्वारा फेसबुक में बारे में सभी जानकारी देने जा रहा हूँ जैसे What is facebook? और how to create a facebook account .मतलब फेसबुक क्या है?और फेसबुक अकाउंट कैसे बनाएं ?
दोस्तों आज कल जितने भी लोगो के पास मोबाइल फ़ोन है और वो उसमे इंटरनेट यूज़ करता है तो वो फेसबुक भी जरूर यूज़ करता होगा मतलब आज कल लगभग सभी लोग फेसबुक से परिचित है
लेकिन फिर भी अगर आप फेसबुक के बारे में नहीं जानते हैं तो आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है! इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आप फेसबुक के बारे में सभी चीज़े बड़ी आसानी से जान जाएंगे बस आपको सिर्फ एक काम करना पड़ेगा और ये के आपको इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना पड़ेगा!
तो दोस्तों आपका ज्यादा वक़्त न लेते हुए हम चलते हैं सीधे टॉपिक पर के फेसबुक क्या है और फेसबुक में अकाउंट कैसे बनाएं?
Read also – Top 10+ Facebook Like Badhane Wala Apps Download
विषय-सूची
What is facebook In Hindi ? फेसबुक क्या है?
दोस्तों फेसबुक अमरीका का और दुनिया का सबसे बड़ा Social Media और Social Networking Service है जिसके सह-संस्थापक(Co-Founder) Mark zuckerberg हैं जिसने अपने सहपाठी Eduardo Saverin,Andrew McCollum और Dustin Moskovitz के साथ मिल कर फेसबुक बनाया था!
फेसबुक को 4 फ़रवरी 2004 में लांच किया गया था ! फेसबुक की world wide alexa rank 4 है! शुरुआत में फेसबुक का नाम “facemash” था लेकिन बाद में इसका नाम बदल कर “The facebook” रखा गया और आखिरकार The facebook से the को हटा कर इसका नाम सिर्फ Facebook रखा गया!
फेसबुक एक बहुत ही अच्छा social media है जो दुनिया भर के लोगो को एक दूसरे से जोड़ता है! फेसबुक पर अकाउंट बना कर हम अपने जाने पहचाने लोगो के साथ एक दूसरे से कनेक्ट हो कर ऑनलाइन चैटिंग,फोटो,वीडियो शेयरिंग और अपनी प्रतिक्रिया तो भेज ही सकते हैं
साथ ही साथ हम दुनिया के किसी भी देश के लोगो के साथ ऑनलाइन चैटिंग वीडियो शेयरिंग इतियादी कर सकते हैं और उनके संस्कृति से ऑनलाइन परिचित हो सकते हैं!
फेसबुक का उपयोग हम मनोरंजन के साथ-साथ अपने बिज़नेस को विश्वस्तर तक लाने के लिए भी कर सकते हैं!
कई लोग फेसबुक में अपना ग्रुप बना कर लोगो को कई सारी जानकारी भी पहुंचाता है जो लोगो के लिए काफी फायदेमंद होता है!
कई लोग फेसबुक पर अपना पेज बना कर लोकप्रियता भी हासिल करते हैं!
फेसबुक पर हम अपने फोटो को अपलोड करके like,comment और share भी हासिल करते हैं और किसी event पर लोगो की प्रतिक्रिया भी जानने का मौका मिलता है!
Read also – Facebook Se Paise Kaise Kamaye Best 5 Tarike In 2022
How to create a facebook account? फेसबुक में अकाउंट कैसे बनाएं?
दोस्तों अब हम आपको बताएंगे की फेसबुक में आप अपना अकाउंट कैसे बना सकते हैं! फेसबुक पर अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है बस आप कुछ ही steps को follow करके एक फेसबुक अकाउंट बना सकते हैं!
फेसबुक अकाउंट बनाने के लिए आपको सिर्फ 3 चीजों की जरूरत पड़ेगी:-
1.आपका मोबाइल और उसमे इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए
2.आपके मोबाइल में फेसबुक अप्प इनस्टॉल होना चाहिए
3.आपके मोबाइल में एक एक्टिव सिम लगा होना चाहिए या फिर एक एक्टिव ईमेल(gmail id) होना चाहिए
तो चलिए अब step-by-step बताते हैं की फेसबुक अकाउंट कैसे बनाएं?
Step 1: Facebook app open करें और create new account में जाऐं
सबसे पहले आप अपने मोबाइल में फेसबुक अप्प को open करे जैसे ही आप फेसबुक अप्प को open करेंगे वहाँ पर फेसबुक में login करने का पेज दिखेगा और नीचे green background में लिखा होगा “create new facebook account” तो आपको उस पर क्लिक करना है!
जैसे ही आप create new facebook account पर क्लिक करेंगे वहाँ पर एक पेज खुलेगा जिसमे लिखा होगा join facebook और नीचे next लिखा होगा तो आपको next पर क्लिक करना है!
next पर क्लिक करते ही कुछ permissions मांगेगा तो आपको सभी में allow करना है!
Step 2: अपना First और last नाम डालें
अब एक पेज खुलेगा जहां पर आपको अपना नाम डालना है जहां पर लिखा होगा First name वहाँ पर आपको अपना पहला नाम डालना है जैसे अगर आपका पूरा नाम Izhar Ashraf है तो आपको वहाँ पर सिर्फ Izhar लिखना है!
Read also – 1000+ Best Bio For Facebook Boy attitude
और जहां पर last name लिखा होगा वहाँ पर आपको अपना आखिरी नाम डालना है जैसे अगर आपका नाम Izhar Ashraf है तो वहाँ पर आपको Ashraf लिखना है! फिर आपको next पर क्लिक करना है!
Step 3: अपना जन्म तिथि डालें
अब आपको अपना जन्म तिथि चुनना होगा वहाँ पर तारिख-महीना-वर्ष दिया होगा उनमे से आपको अपना जन्म तिथि चुनना होगा और फिर next पर क्लिक करना होगा!
next पर क्लिक करते ही एक popup खुलेगा जिसमे लिखा होगा “confirm your birthday” और नीचे आपका date of birth लिखा होगा जिसे आपने चुना है तो अगर अपने अपना date of birth सही चुना है तो yes पर क्लिक कीजिये और अगर नहीं तो no पर क्लिक कीजिये और दुबारा सही से चुनिए!
Step 4: अपना gender चुनिए
जन्म तिथि में जैसे ही आप yes पर क्लिक करेंगे वहाँ पर एक नई पेज खुलेगी जिसमे आपको अपना gender(लिंग)चुनना होगा तो आप अगर लड़की हैं तो female पर क्लिक करिए और अगर आप लड़का हैं तो male पर क्लिक कर दीजिए!
और अगर आप दोनों में से कोई भी नहीं चुनना कहते हैं तो आप custom पर क्लिक कीजिये और फिर Next पर क्लिक कर दीजिये!
Step 5: अपना मोबाइल नंबर या जीमेल आईडी डालें
अब आपको यहां पर अपना मोबाइल नंबर डालना है जिसमे एक otp जाएगा! आप चाहे तो जीमेल आईडी भी डाल सकते हैं जिसके लिए आपको नीचे क्लिक करना है जहां पर लिखा होगा SignUp With Email Address.
मोबाइल नंबर या ईमेल डालने के बाद आपको next पर क्लिक करना है!
Read also – 1000+ Facebook Follower Liker Whatsapp Group Link 2022
Step 6: अपना पासवर्ड चुनें
अब आपको यहां पर अपना पासवर्ड डालना है आपका पासवर्ड मजबूत होना चाहिए इसके लिए आपको कम से कम 8 अक्षर का पासवर्ड रखना चाहिए जिसमे इंग्लिश के बड़े और छोटे अक्षर के साथ साथ कुछ special character भी शामिल हो!
example के लिए मैं यहां पर एक पासवर्ड दे रहा हूँ आपको इसी तरह इससे अलग पासवर्ड रखना है!
password : Ah23fr54@
पासवर्ड डालने के बाद आप next पर क्लिक करें!
Step 7: Sign Up पर क्लिक करें
अब आपको SignUp बटन पर क्लिक करना है SignUp बटन पर क्लिक करते ही आपका फेसबुक अकाउंट पूरी तरह से बन कर रेडी हो जाएगा!
अब आपको फेसबुक में एक अच्छा फोटो अपने प्रोफाइल पिक्चर के रूप में लगाना है और नया दोस्त बनाना है जिसे आप बनाना चाहते हैं और नई पोस्ट,लाइक,कमेंट,चैटिंग इतियादी बड़ी आसानी से कर सकते हैं!
What is facebook? How to create a facebook account?
इस आर्टिकल में आपने जाना की फेसबुक क्या है और एक फेसबुक अकाउंट कैसे बनाया जाता है!
मुझे उम्मीद है की आपको आर्टिकल में बताई गयी सभी चीजे आसानी से समझ में आ गयी होगी लेकिन फिर भी अगर आपको को doubt है इस आर्टिकल से रिलेटेड तो आप मुझे कमेंट में बेझिझक पूछ सकते हैं मैं उसका रिप्लाई जरूर दूंगा!
Read also –