Whatsapp delete message kaise dekhe : Whatsapp पर डिलीट Message को कैसे पढ़े अब कोई भी यूजर पर अपने Send किये मैसेज को Delete कर सकता है लेकि Whatsappका ये नया फीचर किसी काम का नहीं है क्योंकि अगर किसी ने Whatsapp पर सेंड किया Message Delete कर दिया है तो भी Delete किये Message को इस Tricks से पढ़ सकते हैं. तो Whatsapp का नया Features क्या है और क्यों वो Features काम का नहीं है चलिए जानते है.
WhatsApp User को हमेशा से ये परेशानी रहती थी की वह Whatsapp पर भेजे गए Message को delete नहीं कर पाते थे क्योंकि कई बार User से गलती से ऐसे Message Send हो जाते थे जिन्हें वो नहीं भेजना चाहते थे तो ऐसे में ये चीज User को परेशान करती थी लेकिन हालही में Whatsappमें ने एक ऐसा Feature Launch किया है जिसमे यूजर अपने Send किये Message को Delete कर सकता है.
अगर आपने किसी के Message को नहीं पढ़ा है तो Message भेजने वाला यूजर 7 Minute के अन्दर आपको भेजे गए Messages को Delete कर सकता है. इस Features के आने से यूजर काफी खुश है क्योंकि अगर गलती से भी कोई Message Send हो जाता है तो इसमें कोई दिक्कत की बात नहीं है आप उस Message को Delete कर सकते है.
WhatsApp के इस Feature से तो यूजर खुश है लेकिन आपको बता दे की WhatsApp का ये Features किसी काम का नहीं रह गया है क्योंकि Play Store में ऐसे Apps उपलब्ध है जो Delete किये हुए Message को पढ़ने का मौका दे रहे है. अगर आप भी Whatsapp User है तो आज हम आपको ऐसी Trick बताने जा रहे है जिससे अगर किसी ने आपको भेजा हुआ Message Delete कर दिया है तो आप इस Trick के जरिये उसके Delete किये Message को भी पढ़ सकते हैं.
Read Also – Whatsapp Security कैसे बढ़ाये – Top 10 Tips
विषय-सूची
how to recover delete message from whatsapp
हम आपको whatsapp delete message को देखने के दो tricks के बारे में बताने वाले है. जिसकी मदद से आप delete हुए whatsapp message देख सकते है. हम आपको जिन दो Trick के बारे में बताने वाले है उसमें आप application install करके या फिर बिना application intsall किये ही आप whatsapp delete message देख सकते है तो चलाये जानते है कैसे करते है.
Read also – Whatsapp Ki Khoj Kisne Ki Sur Kab Ki ?
How to Recover Delete Message From whatsapp By application
अगर आप आसानी से whatsapp delete message देखना चाहते है तो आपको इसके लिए एक app को download और install करना पड़ता है. जिसके बाद अगर कोई आपके पास message करने के बाद उसे delete कर देता है तो आप उसे app की help से आसानी से देख सकते है.
इस app का नाम है Notification History जो आपके Smartphone में आने वाले हर Notification को save कर लेती है और उसकी एक Notification History बनकर तैयार कर लेते है. यहाँ से आप अपने हर Notification message को Read सकते है.
वैसे तो इस काम के लिए आपको google play store में बहुत सारी apps मिल जाती है. लेकिन जिस App बारे में हम आपको बता रहे है वह इसके लिए बहुत ज्यादा इस्तेमाल की जाती है. क्योंकि इस application को 1 millions से ज्यादा लोगो द्वारा download किया जा चुका है तो चलिये जानते है इसका Use कैसे करें.
How to rRecover Delete message in whatsapp
Step- 1
सबसे पहले अपने play store से “Notification History” नाम की application install करे.
Step- 2
जैसे ही आप “Notification History” application को install करने के बाद open करते है तो आपको दो option नज़र आते है। Accessibility Service-disable और Notification Access-disable इन दोनों option को “enable” करें और ok button पर क्लिक करें.
Step- 3
अब आप इस application की help से whatsapp delete message देख और पढ़ सकते है. अगर आपको पास कोई message भेजने के बाद delete कर देता है तो इस application को open करके इसमे से आप वह message Read सकते है.
Read also – Whatsapp Web Kya Hai? कैसे काम करता हैं 2022
How to recover delete message in whatsapp By without Application
अब हम आपको बिना कोई application install किये ही आप whatsapp के delete किये हुए message कैसे देख सकते इस बारे में बता रहे है, क्योंकि बहुत सारे लोग बिना application install किये ही whatsapp के delete किये हुए message देखना चाहते है तो चलिये जानते है.
how to recover deleted messages in whatsapp
Step- 1
इसके लिए सबसे पहले आपको अपना whatsapp uninstall करना पड़ता है.
Step- 2
अब दुबारा से अपना whatsapp install करें.
Step- 3
जैसे ही आप whatsapp install करते है तो आपको chat backup “Restore” का option नजर आता है उस पर Click करें.
Step- 4
यहाँ से आपको 7 days तक का backup मिल जाता है। तो इस तरह से आप whatsapp के delete किये हुए message को देख सकते है.
तो दोस्तो हमे आपको whatsapp delete message देखने और पढ़ने के दो Tricks के बारे में बताया है. आपको जो Tricks आसान लगता है आप उसका इस्तेमाल कर सकते है. तो उम्मीद करते है यह Article आपके लिए helpful और useful रहा होगा. इसे अपने Friends साथ जरुर Share करें.
CategoriesTechnologyPost navigation
Read also –