हेलो दोस्तों हमारे ब्लॉग Izhartechno में आपका स्वागत है, दोस्तों आज हम आपको बताएँगे की आप अपने Whatsapp dp hide कैसे करें? How to hide whatsapp dp?
जैसा की आप सभी को मालूम है की आज कल लगभग हर इंटरनेट यूजर Whatsapp का यूज़ करते हैं , बच्चे से लेकर बूढ़े तक सभी लोग जो स्मार्टफोन और इंटरनेट का यूज़ करना जानते हैं वो सभी whatsapp का यूज़ करते हैं !
क्योंकि whatsapp एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक ऑनलाइन संपर्क करने का एक बहुत ही अच्छा साधन है
whatsapp में हम dp जिसे हम प्रोफाइल फोटो भी कहते हैं उसे हम लगाते हैं ताकि हमारे जितने भी दोस्त या जान-पहचान है वो हमारे फोटो देख कर तुरंत पहचान ले और कोई भी मैसेज भेजना हो वो भेजे !
लेकिन कई बार हमारा whatsapp नंबर किसी अनजान व्यक्ति के पास भी चला जाता है तो ऐसे में हम सोचते हैं की वो अनजान व्यक्ति हमारे whatsapp के profile picture को न देख सके जिससे हमारी identity उस अनजान व्यक्ति तक न पहुंचे !
इसीलिए इस पोस्ट में हम आपको whatsapp की एक ऐसी सेटिंग बताऊंगा जिससे आप अपने whatsapp के dp को hide कर सकते हैं जिससे आपका dp आपके जितने भी contacts हैं वो तो देख पाएंगे लेकिन वो अनजान व्यक्ति जिसके पास आपका whatsapp नंबर है वो आपके dp को नहीं देख पाएगा !
तो चलिए जल्दी शुरू करते हैं वो तरीका बताना जिससे आप अपना whatsapp dp hide कर सकते हैं !
Read also – 5000+ Active Sub4Sub Whatsapp Group Link 2022
विषय-सूची
Whatsapp dp hide kaise kare – Whatsapp dp hide Setting
तो चलिए whatsapp dp को hide करने की settings को step-by-step बताते हैं !
Step 1 : whatsapp में setting में जाइए
दोस्तों सबसे पहले आप अपने मोबाइल में whatsapp app को ओपन कीजिये और whatsapp में दायीं तरफ ऊपर में 3 डॉट पर क्लिक कीजिये और नीचे setting पर क्लिक कीजिये और setting में चले जाइये !
Step 2 : Account पर क्लिक करके privacy में जाइए
अब आपको आपके प्रोफाइल के नीचे Accounts लिखा मिलेगा तो आप Account पर क्लिक कर दीजिये उसके बाद आपको privacy दिखाई देगा तो आप privacy पर क्लिक कर दीजिए जिससे आप privacy में चले जाएंगे !
Step 3 : Profile photo पर क्लिक कीजिये
अब privacy में आपको lastseen के नीचे दिखेगा profile photo तो आपको profile photo पर क्लिक करना है जिससे वहाँ पर आपको 3 options दिखाई देगा 1.Everyone , 2.My contacts , 3.Nobody.
तो अगर यहां पर आप Everyone पर क्लिक करते हैं तो आपका dp सभी लोग देख लेगा जिसके पास भी आपका नंबर है मतलब अनजान व्यक्ति भी जिसके पास आपका नंबर है !
और अगर आप My contacts पर क्लिक करते हैं तो आपका dp सिर्फ वही लोग देख पाएगा जिस-जिस का नंबर आपके contacts में save है मतलब वो अनजान व्यक्ति नहीं देख पाएगा क्योंकि उसका नंबर आपके contacts में save नहीं है !
लेकिन अगर आप Nobody पर क्लिक कर देते हैं तो आपका dp न ही आपके contacts देख पाएंगे और न ही कोई अनजान जिसके पास आपका नंबर है, सिर्फ आप खुद अपना dp देख पाएंगे
Read also – 500+ Kiara Advani Whatsapp Group Link 2022
How to hide whatsapp dp? Whatsapp dp hide कैसे करें?
तो इस प्रकार से आप अपने whatsapp के dp को hide कर सकते हैं ! मुझे उम्मीद है कि आपको सबकुछ अच्छी तरह से समझ आ गया होगा !
अगर इस आर्टिकल पढ़ने के बाद भी आपको कोई दिक्कत आ रहा है इस टॉपिक से रिलेटेड तो आप नीचे कमेंट कीजिये मैं उसका रिप्लाई जरूर दूंगा क्योंकि मैं नहीं चाहता कि मेरे आर्टिकल पढ़ने के बाद भी आपका कोई confusion अभी भी बाकी रहे !
Read also –